कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग काफी फीकी रही। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 15 फीसद के डिस्काउंट के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए। कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 87 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया था। कंपनी का स्टॉक BSE पर 15.05 फीसद के डिस्काउंट के साथ 73.90 रुपये पर लिस्ट हुआ। दूसरी ओर NSE पर इसकी लिस्टिंग 15 फीसद की गिरावट के साथ 73.95 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर हुई। BSE पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,915.96 करोड़ रुपये पर है। 
कल्याण ज्वेलर्स के IPO को 2.61 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था।
कंपनी ने इस 1,175 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 86-87 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया था।
कल्याण ज्वेलर्स द्वारा सोने व अन्य धातुओं के आभूषणों को डिजाइन, मैन्युफैक्चर और बेचा जाता है।
Suryoday Small Finance Bank Shares Listing
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग भी काफी फीकी रही। कंपनी के शेयर चार फीसद डिस्काउंट पर शेयर बाजारों में लिस्ट हुए। कंपनी ने इस ऑफर के लिए 305 रुपये का बेस प्राइस निर्धारित किया था। BSE पर कंपनी के शेयर 3.93 फीसद की गिरावट के साथ 293 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर लिस्ट हुई। दूसरी ओर, NSE पर कंपनी के शेयर 4.26 फीसद की गिरावट के साथ 292 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आइपीओ को 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने 582 करोड़ रुपये के इस ऑफर के लिए 303-305 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया था।
स्माल फाइनेंस बैंक में 20 से अधिक संस्थागत निवेशकों ने निवेश किया है। इनमें संस्थागत निवेशक, डेवलपमेंट फंड्स और प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर्स शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal