कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा अब 6 अप्रैल को कानपुर आएंगी। हालांकि इस बार भी शहर में उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। वह सीधे अहिरवां एयरपोर्ट पर उतरकर फतेहपुर के लिए निकल जाएंगी, जहां वह फतेहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सचान के लिए औंग में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी।
अहिरवां एयरपोर्ट पर शनिवार को प्रियंका वाड्रा सुबह 9 बजे पहुंचेंगी। यहां कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशियों के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, नगर ग्रामीण और ग्रामीण अध्यक्ष से मुलाकात करेंगी। कांग्रेसियों से मुलाकात करने के बाद वह सड़क मार्ग से सीधे फतेहपुर निकल जाएंगी।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सचान के लिए वह औंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इस संबंध में कार्यक्रम आने के बाद ही वह पुख्ता तौर पर बता सकेंगे कि मुलाकात करने के लिए कौन-कौन जाएगा। फिलहाल एसपीजी के माध्यम से उन्हें यह जानकारी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal