कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बेलगावी सीमा मुद्दे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बयान की बुधवार को निंदा की। उन्होंने इसे ‘आग भड़काने’ का प्रयास करार दिया।

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बयान की निन्दा करता हूं। सारी दुनिया जानती है कि महाजन आयोग की रिपोर्ट अंतिम है। यहां मराठी लोग हमारे राज्य में कन्नड़ी लोगों की तरह हैं। हमने मराठाओं के विकास के लिए यहां एक निगम की स्थापना की है।’
पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र का चहुंमुखी विकास और कर्नाटक के बेलगाम (बेलगावी), कारवार तथा निपानी क्षेत्रों, जहां अच्छी खासी संख्या में मराठी भाषी लोग रहते हैं, को शामिल (महाराष्ट्र में) करना बाल ठाकरे का सपना था।
उन्होंने मंगलवार को बाल ठाकरे को उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए अपने संदेश में कहा था, ‘आओ हम बाला साहेब के सपने को पूरा करने का संकल्प लें।’ येदियुरप्पा ने कहा, ‘अजीत पवार ने आग भड़काने का प्रयास किया है, यह निन्दनीय है। मैं इसकी निन्दा करता हूं। उन्हें भविष्य में ऐसे बयानों पर रोक लगानी होगी।’
दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दे पर वर्षों से मतभेद रहे हैं। महाराष्ट्र का भाषायी आधार पर दावा है कि सीमावर्ती जिला बेलगावी पूर्ववर्ती बॉम्बे प्रेजिडेंसी का हिस्सा था, लेकिन अब यह कर्नाटक का हिस्सा है। वहीं, कर्नाटक बेलगावी को अपना अभिन्न हिस्सा बताता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal