एक और राज्य को बीजेपी भगवा रंग में रंगने की तैयारी कर चुकी है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों के अब तक के रुझानों में तो यही तस्वीर बन रही है कि मोदी के जादू ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को अब सिर्फ देश कि 2.5 फीसदी आबादी पार ला कर खड़ा कर दिया है. अब तक के रुझानों में कांग्रेस 63, बीजेपी 113, जेडीएस 45 सीटों पर आगे. पल पल की ख़बर और हर मिनट बदलते रुझानों को देखने के लिए बने रहे न्यूज़ ट्रैक पर-
कर्नाटक लाइव अपडेट :
रुझानों में बीजेपी 113, कांग्रेस 63, जेडीएस 45, अन्य 2 सीट पर आगे
सभी 222 सीटों के लिए मतगणना जारी है
मैसूर में जेडीएस को बढ़त
दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त
रुझानों में बहुमत से सिर्फ 3 सीट दूर बीजेपी
गांधीनगर सीट पर कांग्रेस के दिनेश राव आगे चल रहे हैं
मांड्या की सभी 7 सीट पर जेडीएस आगे चल रही है
हासन में जेडीएस 5 और बीजेपी दो सीटों पर आगे
शिमोगा से बीजेपी आगे चल रही है
बेंगलुरु में बीजेपी आगे चल रही है
बेंगलुरु में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया
अमित शाह से मिलने के बाद प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु रवाना
रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त
बीजापुर में बीजेपी आगे चल रही है
गठबंधन की जरूरत नहीं, हम बहुमत से जीतेंगे: सदानंद गौड़ा
कर्नाटक में सरकार बनाने की करीब आई बीजेपी
बेंगलुरु में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया