घटना की सूचना मिलने के बाद फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले ऐसे ही एक ऐसे ही हादसे में असम राज्य परिवहन निगम का बस आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 7 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. कर्नाटक के मांड्या में एक बस के नहर में गिरने से दस यात्रियों की मौत हो गई. प्रशासन के अनुसार इस घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
राम मंदिर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात पर लोगों के मन में खौफ
गुवाहाटी से मुकालमुवा जा रही असम राज्य परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में गिर जाने से 7 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.