पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े चुनावी वादे किसान कर्ज माफी की शुरुआत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कर दी है। उन्होंने मानसा में 46,556 किसानों की कर्जमाफी की योजना शुरू की। उधर, आम आदमी पार्टी ने कर्ज माफी की सूची में किसानों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए सुबह से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे सीएम को काली झंडी दिखाने जा रहे थे। पुलिस विधायक व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा सहित आप के प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
प्रदेश स्तरीय महत्वाकांक्षी कर्ज माफी कार्यक्रम में सूबे के विभिन्न जिलों के किसान पहुंचे। किसानों के खाने-पीने और बैठने की पूरी व्यवस्था की गई थी। किसानों को कार्यक्रम में पहुंचते ही ब्रेकफास्ट और चाय-पानी दिया गया, जबकि समारोह के समापन के बाद बंद पैकेट खाना भी दिया जाएगा।
7 जिलों की पुलिस तैनात
समागम में किसी भी गड़बड़ी की आशंका के चलते कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। आइजी बठिंडा रेंज की देखरेख में सात जिलों की पुलिस के 1800 पुलिस कर्मचारी, 175 खुफिया कर्मचारी, 4 बटालियनों की तैनाती की गई है। मानसा, फरीदकोट, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा और फिरोजपुर के जिला पुलिस प्रमुख, आइआरबी और कमांडोज की 7 कंपनियों के 4 कमांडर समागम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए 175 खुफिया कर्मचारी भी लगाए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal