संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को पाकिस्तान के नारोवाल शहर में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की अंतिम विश्राम स्थली गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर का दौरा किया। इस दौरान एक सिख लड़के ने उन्हें एक गुलदस्ता भेंट किया।

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और एवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के अधिकारियों ने गुटेरेस को पाकिस्तान और भारत के बीच करतारपुर कॉरिडोर संधि के बारे में भी जानकारी दी।
उन्हें बताया गया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह पहल भारत के सिख समुदाय और अन्य जगहों पर जाने के लिए की थी। गुटेरेस एक नारंगी दुपट्टा पहने हुए गुरुद्वारे के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। उन्हें दोपहर के भोजन में पारंपरिक भोजन सिखों और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ परोसा गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal