जीवन में फाइनेंशियल प्लानिंग कितनी जरूरी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आपके ही ऑफिस में एक ही वेतन पर काम करने वाले दो लोंगे की लाइफ स्टाइल में जमीन आसमान का अंतर होता है। यहां पर पारिवारिक पृष्ठभूमि से ज्यादा पैसों का मैनेजमेंट बड़ी भूमिका निभाता है। 
जरूरत के अनुसार करें निवेश: वित्तीय स्वतंत्रता के लिए जरूरी है कि आप वित्तीय फैसले सही ढंग से लें और सही तरीके से निवेश करें। कुछ लोग यह सोचते हैं कि एक बार किसी चीज में इन्वेस्ट कर दिया और हो गया, फिर बाद में किसी निवेश के बारे में नहीं सोचते। जबकि यह गलत है। निवेश करना और उन्हें मैनेज करना यह लगातार होना चाहिए। उम्र के हिसाब से व्यक्ति की प्राथमिकता बदलती रहती है। जब आप 20 साल के हैं तो आपकी प्राथमिकताएं अलग हैं और जब आप 30 या 40 के हो जाते हैं तो आपकी जरूरतें बदल जाती हैं। जैसे 20 वर्ष के उम्र में निवेश पर आप उच्च रिटर्न चाहते हैं लेकिन, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ आपका निवेश भी कम हो जाता है और आप जोखिम भी कम लेना चाहते हैं। इसलिए उम्र के हर पड़ाव पर निवेश करते रहें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal