XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल के इन दोनों फोन का खुलासा एंड्रॉयड क्यू के बीटा वर्जन के कोड से हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल का नया पिक्सल फोन साल 2019 की दूसरी तिमाही में आएगा। इन फोन्स की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की होगी।
इसके अलावा यह भी खबर है कि पिक्सल 3ए में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 5.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी और 2915mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी।
इन दोनों फोन के अलावा गूगल पिक्सल 4एक्स को लेकर भी एक लीक रिपोर्ट सामने आ रही है। स्लैशलीक्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगगल पिक्सल 4 एक्सएल भी लॉन्च कर सकता है जिसमें सेल्फी के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।