थाना ढिलवां एसएचओ दलविंद्रबीर सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी एएसआई मूरता सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। सड़क सुरक्षा फोर्स के दयालपुर-ब्यास रूट नंबर 52902 के इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे किसी राहगीर द्वारा सूचना मिली कि गुडाणा पुल के पास एक हादसा हुआ है।
कपूरथला के ढिलवां टोल प्लाजा से पहले जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह गुडाणा पुल के पास सड़क पर जा रहे चार पहिया वाहन और आर्टिका कार में टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की माैत हो गई। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय प्रवीण कुमारी और उनके पति 62 वर्षीय कल्याण सिंह निवासी होशियार पुर और 19 वर्षीय संजना निवासी होशियार पुर के रूप में हुई है। वहीं दोनों वाहनों में सवार 14-15 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने घायलों को ब्यास के अस्पताल में भर्ती करवाया है।
थाना ढिलवां एसएचओ दलविंद्रबीर सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी एएसआई मूरता सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। सड़क सुरक्षा फोर्स के दयालपुर-ब्यास रूट नंबर 52902 के इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे किसी राहगीर द्वारा सूचना मिली कि गुडाणा पुल के पास एक हादसा हुआ है। वह तुरंत अपने साथी कांस्टेबल विकास व कांस्टेबल जगतार सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुचे तो देखा कि एक आर्टिका कार नंबर (HR-67-E-8027) जिसे भाम पुत्र धर्मपाल वासी करनाल चला रहा था और चार पहिया वाहन नंबर (PB-07-CJ-1390) के बीच टक्कर हुई। इस हादसे में दोनों वाहन पलट गए और आर्टिका पुल से नीचे गिर गई। दोनों वाहनों में सवार 14-15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो महिलाओं सहित तीन की मौत भी हुई है। सभी घायलों को सड़क सुरक्षा कोर्स की टीम द्वारा ब्यास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal