टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के बारे में कौन नहीं जानता। दोनों एक दूजे को पसंद करते हैं और इस बात का खुलासा दोनों कई बार कर चुके हैं। वैसे अब तक दोनों सेलेब्स ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल तो नहीं किया है लेकिन दोनों की बॉन्डिंग देखकर दोनों के रिश्ते को लोग ऑफिसियल कहते हैं। फिलहाल इस रिश्ते का सबूत बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी गलती से दे दिया है। जी दरअसल हाल ही में अनिल, द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे जहां उन्हें कुछ जवाब देने थे। इस दौरान उनके मुंह से टाइगर और दिशा के रिश्ते का राज खुल गया। कपिल ने शो के दौरान, अनिल कपूर से पूछा कि ‘वो कौन सा एक्टर या एक्ट्रेस हैं जिसके किचन में जाकर आप उनके खाने की रेसिपी चुराना चाहेंगे।’

इस पर अनिल जवाब देते हैं ‘टाइगर श्रॉफ।’ उसके बाद वो आगे कहते हैं- ‘उसकी वो दिशा पाटनी के साथ जब मैं काम कर रहा था तब मैंने सोचा कि टाइगर के साथ तो काम करने का मौका नहीं मिला है अब तक पर दिशा जी के साथ मैं काम कर चुका हूं।’ यह कहने के तुरंत बाद अनिल कपूर ने अपनी बात को कवर अप किया और कहा- ‘टाइगर और दिशा की अच्छी दोस्ती है तो मैंने दिशा की ही डायट ले ली।’ वैसे इस तरह अनिल ने अपनी बात को छुपा लिया लेकिन फैंस को तो सच पता चल गया और अब वह दिशा और टाइगर से पूछ रहे हैं कि क्या सच में दोनों एक दूजे के हो चुके हैं या नहीं।।।? बात करें अनिल कपूर के बारे में तो शो में उन्होंने और भी कई मजेदार बातें की। शो में उन्होंने कहा कि ‘वे कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग को अपनी तरफ लाना चाहेंगे।’
जी दरअसल जब कपिल ने उनसे पूछा कि ‘वे किस सेलेब्रिटी का वार्डरोब चुराना चाहेंगे।’ इसपर अनिल ने कहा कि ‘अगर उन्हें मौका मिले तो वे अमिताभ बच्चन के सारे कपड़े चुरा लेंगे।’ आगे अनिल ने कहा, ‘वे जानना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन इतने सालों से हिंदुस्तान के महान कलाकर हैं तो उनके पास पता नहीं कितने कपड़े होंगे।’ वहीं बात करें दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की, तो खबर थी कि दोनों साथ में मालदीव वेकेशन पर गए हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल उनकी तस्वीरें मालदीव से थीं। दोनों को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal