1. कनाडा के प्रधानमंत्री को छोटी सी सलाह है कि…
अगर ख़ालिस्तानी आतंकवादियों पर इतना ही प्यार उमड रहा है तो,
कनाडा के किसी एक राज्य को #Khalistani घोषित कर दो, क़सम से हमे कोई एतराज़ नही होगा.
2. कुछ नए मुहावरे :
1. अपने मुँह मियां मोदी होना.
2. नौ दो माल्या हो जाना.
3. धोबी का आडवाणी ना घर का ना घाट का.
4. बेपेंदी का मुलायम होना.
5. अमित शाह की दाढ़ी मे तिनका.
6. काला अक्षर स्मृति ईरानी बराबर.
7. मोदी के ढोल सुहाने.
8. ना मामा से रामदेव मामा अच्छा.
9. घर का भेदी राजनाथ ढाए.
10. आ जेटली मुझे मार (GST).
11. पप्पू क्या जाने सत्ता का स्वाद.
3. तमीजदार होने का नुकसान ये भी है कि…
हजारों बाते दिल के अन्दर ही रह जाती है.
4. अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने से
कुछ नही होगा…
आपके बैंक अधीकारियो से लिंक अच्छे होने चाहीये
-नीरव मोदी
5. साला ये जनम तो Waste हो गया…
ना बाबा बन सके …ना बैंक fraud करना सीखा…
और ऊपर वाले ने eyebrows भी इतनी बकवास दी हैं कि….
मटकती ही नहीं.
6. मित्रों…
चाइना की “#पिचकारी और #रंग” का विरोध कब से शुरू करना है..?
7. मन “ख्वाइशो” मे “अटका” रहा
और “जिन्दगी” हमे “जी” कर चली गयी.