अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कतर 3400 करोड़ रुपए का आलीशान बोइंग 747 प्लेन गिफ्ट करने वाला है। कतर के इस गिफ्ट से अमेरिकी की खुफिया विभाग में बेचैनी बढ़ गई है। इस गिफ्ट को लेकर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के विशेषज्ञ गंभीर चिंता जता रहे हैं।
उनका कहना है कि ऐसा कोई भी गिफ्ट, विशेष रूप से किसी विदेशी सरकार की ओर से, जासूसी, निगरानी और संचार प्रणालियों में सेंधमारी का बड़ा खतरा बन सकता है।
अमेरिकी एक्सपर्ट की चेतावनी
एबसी की रिपोर्ट के मुताबिक,
पूर्व कार्यकारी होमलैंड सुरक्षा अधिकारी जॉन कोहेन ने इस मामले में कहा, ‘ सबसे पहले सेना को यह सुनिश्चित करने के लिए काफी प्रयास करने होंगे कि विमान सुरक्षित रूप से बनाया गया है या नहीं।
साथ ही इसमें लगाई जा रही खुफिया जानकारी एकत्र करने की क्षमताओं से कोई समझौता नहीं किया गया है, और यह इस तरह से बनाया गया हो कि यह संवेदनशील संचार और जवाबी कार्रवाई क्षमताओं को आत्मसात करने में सक्षम होगा जो किसी भी विमान में मौजूद हैं, जैसे कि एयर फोर्स वन।
‘विमान में करने होंगे बदलाव’
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के पूर्व स्टेशन प्रमुख थैड ट्रॉय ने इस मामले में कहा,
‘अगर हमने यह जानते हुए विमान बनाया होता कि यह किसी विदेशी सरकार को जा रहा है, तो हम शायद इसकी जासूसी करते। अमेरिका का कानून विदेशों से इस तरह के गिफ्ट्स लेने पर सख्त मनाही की बात करता है।
अमेरिकी एक्सपर्ट ने आगे बताया, विमान को सुरक्षित बनाने के लिए उसमें पूरी तरीके से बदलाव करने होंगे। उन्होंने आगे कहा, चाहे कितने भी बदलाव हो जाएं, वो अमेरिकी राष्ट्रपति को कतर के जेट में बिठाने के पक्ष में नहीं हैं।
विमान के प्रस्ताव को ठुकराना ‘मूर्खता’ होगी- ट्रंप
ट्रंप प्रशासन को कतर से विमान की पेशकश पर चक शूमर ने चेताया इस बीच अमेरिकी सीनेट के डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्याय विभाग के सभी नामिनी को तब तक रोकेंगे जब तक कि एजेंसी यह नहीं बताती कि उसे कतर के उस प्रस्ताव के बारे में क्या जानकारी है जिसमें ट्रंप प्रशासन को 40 करोड़ डालर का विमान देने की पेशकश की गई है।
इस समय न्याय विभाग के तीन नामिनी को लेकर सीनेट को फैसला करना है। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि कतर के बोइंग 747-8 विमान के प्रस्ताव को ठुकराना ”मूर्खता” होगी, जिसे अमेरिकी ‘एयर फोर्स वन’ के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जो अमेरिकी राष्ट्रपतियों द्वारा उपयोग किया जाता है।
शूमर ने रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी अटार्नी जनरल ने इस विमान के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने सीनेट में दिए भाषण में कहा, अटार्नी जनरल को सदन और सीनेट में स्पष्ट करना होगा कि ट्रंप को निजी जेट उपहार में देना अमेरिकी संविधान का उल्लंघन क्यों नहीं माना जाए।
क्या है लग्जरी विमान की खासियत?
इस विमान की लंबाई करीब 76.3 मीटर है, माना जा रहा है ये एयरबस A380 फ्लाइट से भी लंबा है। विमान में दो डेक हैं। इसके दोनों डेक बैठने और अन्य सुविधाओं के लिए है।
साथ ही विमान और विमान के मुकाबले टेक्नोलॉजी में भी बहुत आगे है। एडवांस टेक्नोलॉजी वसे लैस इस विमान में अत्याधुनिक नेविगेशन और एक्यिोनिक्स सिस्टम लगे हैं।
इसके अलावा, इसमें एवर मिड रिफ्यूलिंग और मिसाइल डिफेंस सिस्टम जोड़ने की कैपेसिटी भी है। बोइंग 747-8 एक बार ईंधन भरने के बाद 15,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक उड़ान भर सकता है।
वहीं विमान की रफ्तार की अगर बात करें तो बोइंग 747-8 की रफ्तार 1053 किमी प्रति घंटा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति का एयरफोर्स वन हवाई जहाज
अब बात करतें हैं अमेरिका के एयरफोर्स वन हवाई जहाज के बारे में, अमेरिकी राष्ट्रपति का हवाई जहाज एयरफोर्स वन एक साथ 100 लोगों को लेकर यात्रा करता है।
एयरफोर्स वन हवाई जहाज के अंदर 4 हजार स्क्वायर फुट का फ्लोर स्पेस है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खास कमरा, बाथरूम और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। साथ ही इस जहाज में मेडिकल सुविधाएं होती हैं, जो लोगों को कठिन से कठिन समस्या में सहायता करती है।