कई राज्यों में आज हो सकती है भारी बारिश, जानें मौसम का हाल

देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।असम, बिहार, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में बाढ़ का पानी भर गया है।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो घंटों में दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी के अलग-अलग स्थानों पर हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी।

वहीं, शनिवार को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अगले 24 घंटों में यानी (रविवार) देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। शनिवार को मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, 24 घंटों के अंदर कई राज्यों में बारिश की संभावना है। विभाग के मुताबिक, दक्षिण राजस्थान, बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ही बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने भी आमतौर पर 26 अगस्त तक बेंगलुरु में मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।  एक अन्य पूर्वानुमान में विभाग ने 24 अगस्त से 26 अगस्त तक ओडिशा में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। ओडिशा में 24 अगस्त से 26 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की संभावना है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com