ताइवान की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी ने आज आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि वह अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी यू अगले महीने की 16 तारीख को लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने टि्वटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने साथ ही 5 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया है. इस फोन की टैगलाइन कंपनी ने ‘स्क्वीज़ फॉर द ब्रिलियंट यू’ रखी है.
एचटीसी का यह फोन ड्यूल सिम वाला फोन होगा. एचटीसी यू एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलेगा. इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद की जा रही हैं. एचटीसी यू में ऊपर की तरफ़ डुअल स्पीकर और नीचे की तरफ़ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है.
बात की जाए कैमरे की तो इस फोन का रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 362 सेंसर वाला होगा और इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का हो होगा. एचटीसी यू में रैम के आधार पर 64 जीबी या 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि फोन में 3000 mAh की बैटरी होगी. एचटीसी यू एक स्लिम डिवाइस होगा.