इस्लामाबाद। पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या उनके ही भाई वसीम अहमद ने कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मगर, पुलिस की जांच में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, पॉलीग्राफ टेस्ट में सामने आया है कि कंदील का गला वसीम ने नहीं बल्कि उनके चचेरे भाई ने घोंटा है।
वसीम ने भाई साथ मिल कर की कंदील बलोच की हत्या
दरअसल, मुख्य आरोपी मोहम्मद वसीम ने माना था कि उसने अपनी 26 वर्षीय बहन का गला घोंटा है। मगर, दोनों संदिग्धों के पॉलीग्राफ टेस्ट से यह दावा खारिज हो गया। टेस्ट के अनुसार, सोशल मीडिया स्टार को इस साल 15 जुलाई को उसके चचेरे भाई हक नवाज ने गला घोंट कर मार डाला था।
जियो न्यूज की खबर में कहा गया है कि वसीम ने कंदील के हाथ और पैर पकड़े थे जबकि हक नवाज ने उसका गला घोंटा था। खबर में यह भी कहा गया है कि हत्या से पहले संदिग्धों ने उसे और उसके अभिभावकों को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया था।
जांच के दौरान ये भी पता चला है कि कंदील के सउदी अरब में रह रहे बड़े भाई आरिफ ने वसीम पर दबाव डाला था कि परिवार के मान सम्मान को ताक पर रखने के कारण वह बहन कंदील को मार डाले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
