कंडक्टर के सिर्फ चार मिनट के टॉयलेट ब्रेक ने लेट कराईं 125 ट्रेनें, सैकड़ों यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। साउथ कोरिया के एक सबवे में काम करने वाले कंडक्टर का छोटा सा ब्रेक लेना ट्रेनें और यात्रियों पर भारी पड़ गया। ब्रेक के कारण 125 ट्रेनें  20 मिनट देरी से चली। कंडक्टर ने केवल कुछ ही मिनट का ब्रेक लिया था, लेकिन उसका टॉयलेट ब्रेक लेना यात्रियों के लिए महंगा पड़ गया।

कोरियन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक ट्रेन ऑपरेटर की तरफ से चार मिनट का टॉयलेट ब्रेक लेने के कारण कम से कम 125 ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे सैकड़ों यात्रियों को अपने मंजिल पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई। यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8 बजे सियोल की लाइन 2 पर हुई जब ट्रेन कंडक्टर, जो बाहरी लूप पर चल रहा था, एक स्टेशन पर तुरंत रुका।

 ट्रेन ऑपरेटर को लौटने में लगा वक्त

कोरियन मीडिया ने बताया सियोल में जब इंजीनियर ट्रेन पर नजर रख रहा था, तब ऑपरेटर टॉयलेट तक पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म से नीचे भागा। टॉयलट दूसरी मंजिल पर होने के कारण ट्रेन ऑपरेटर को अपने केबिन में लौटने में 4 मिनट 16 सेकंड का समय लगा, जिससे डोमिनो पर प्रभाव पड़ा। सियोल मेट्रो के अनुसार, स्थिर ट्रेन के बाद आने वाली 125 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया, जिनमें से कई अपने मूल निर्धारित आगमन समय से 20 मिनट या उससे अधिक की देरी से चलीं।

आमतौर पर,सर्कुलर लाइनों पर कंडक्टर आमतौर पर बिना ब्रेक के दो से तीन घंटे तक काम करते हैं। हालांकि इमरजेंसी के लिए पोर्टेबल शौचालय रहते हैं, लेकिन स्टाफ सदस्यों को कभी-कभी प्लेटफार्म से दूर टॉयलेट में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

125 ट्रेनों को चलाने में हुई देरी

इस कारण कोई ट्रेन रुकी नहीं, लेकिन 125 ट्रेनों को चलाने में देरी हुई। ये सभी ट्रेनें 20 मिनट की देरी से चल रही थीं। इस घटना पर बोलते हुए सियोल मेट्रो ने कहा कि समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया गया और यात्रियों को ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com