पाकिस्तान अपने जिगरी दोस्त चीन से 40 स्टेल्थ फाइटर जेट-35 खरीदने की फिराक में है। अगर वह सफल रहता है, तो यह बीजिंग द्वारा किसी विदेशी सहयोगी को पांचवीं पीढ़ी के जेट के पहला निर्यात होगा।
हॉंगकॉंग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों के अपने पुराने बेड़े को बदलने के लिए 40 विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इनकी दो साल के भीतर आपूर्ति होने की उम्मीद है।
पाकिस्तानी सेना को ताकतवर बना रहा चीन
बीजिंग की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, न ही आधिकारिक मीडिया में इस तरह के सौदे का कोई उल्लेख है। हालांकि, पिछले महीने झुहाई में एयर शो में जे-35 का प्रदर्शन किए जाने के बाद से अटकलें तेज हैं। बीजिंग पाकिस्तानी सेना के तीनों अंगों के आधुनिकीकरण में मदद कर रहा है।
चीन ने पिछले साल पाकिस्तान को सौंपे थे चार युद्धपोत
चीन ने पाकिस्तानी वायु सेना के मुख्य आधार जे-17 थंडर फाइटर जेट को संयुक्त रूप से विकसित करने और संचालित करने में मदद की है। चीन ने पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तानी नौसेना को चार उन्नत युद्धपोत सौंपे हैं। पाकिस्तान ने गंभीर आर्थिक संकट के बावजूद नए विमानों की खरीद जारी रखी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal