और सस्ता हुआ सोना, जानिए कितनी हुई कीमत; चांदी की चमक में इजाफा

और सस्ता हुआ सोना, जानिए कितनी हुई कीमत; चांदी की चमक में इजाफा

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह भी गिरावट का दौर जारी रहा और समीक्षाधीन सप्ताह में सोने की कीमत 80 रुपए की गिरावट के साथ 31,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की छिटपुट लिवाली के कारण चांदी की कीमत 55 रुपए सुधरकर 39,530 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. होली के त्योहार के कारण शुक्रवार (2 मार्च) को सर्राफा बाजार बंद रहे.और सस्ता हुआ सोना, जानिए कितनी हुई कीमत; चांदी की चमक में इजाफा

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,322. 60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.

सोने-चांदी की मजबूत शुरुआत
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की मजबूत शुरुआत हुई. बाद में विदेशों में मजबूत रुख के कारण ये कीमतें क्रमश: 31,850 रुपए और 31,700 रुपए प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गई. बाद में ऊंचे स्तर पर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा तथा क्रमश: 31,360 रुपए और 31,210 रुपए तक लुढ़कने के बाद इसमें फिर से तेजी लौटी. लेकिन अंत में ये कीमतें 80 – 80 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 31,500 रुपए और 31,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. 

गिन्नी की कीमत 24,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद
सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुई. लिवाली और बिकवाली के बीच चांदी तैयार की कीमत घट बढ़ के बाद सप्ताहांत में 55 रुपए की तेजी के साथ 39,530 रुपए प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम भी 165 रुपए की तेजी के साथ 38,335 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख दर्शाती बंद हुई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com