जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2021 पर शनिवार को लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लिया। शाह ने कहा कि देश के सरकारी अफसरों को भी हिंदू-मुस्लिम में बांटेंगे तो विकास कैसे होगा?
गृह मंत्री ने कहा, ओवैसी जी इसको हिंदू-मुस्लिम बना रहे हैं। क्या हम देश के सरकारी अफसरों को भी हिन्दू मुस्लिम में बांटेंगे? कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे हमसे 2G और 4G की बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने तो मोबाइल सेवाएं ही बरसों तक बंद रखीं।
शाह ने कहा कि हम पर दबाव की बात की जा रही है। जरा यह भी तो बताएं कि आखिर किसके दबाव में अनुच्छेद 370 को 70 साल तक चालू रखा। जो हमसे जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को 17 माह से निलंबित रखने पर सवाल उठा रहे हैं, वे बताएं कि 70 साल तक अस्थाई अनुच्छेद 370 को क्यों जारी रखा?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
