चीन के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अहजर का नाम वैश्विक आतंकवादी सूची में नहीं डालने पर विपक्ष ने पीएम मोदी पर हमला बोला। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की सूची में न डाल पाना नरेंद्र मोदी की ‘झूला’ कूटनीति की विफलता है। यह ‘झूला’ कूटनीति इतनी शानदार है कि चीन इस आतंकवादी को ब्लैकलिस्ट करने में सहयोग करने से इनकार करता है।
एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार ने सेना के लिए बुलेट प्रूफ वेस्ट खरीदने के लिए चीन को करीब 639 करोड़ का ऑर्डर दिया है। उन्होंने इस सौदे पर सवाल उठाते हुए कहा, भारत ने चीन को यह ऑर्डर क्यों दिया, जब चीन आतंकियों को काली सूची में डालने में सहयोग नहीं कर रहा है? आपका राष्ट्रवाद क्या है? हमारा स्वाभिमान कहां चला गया है? देश प्रधानमंत्री मोदी से इन सवालों का जवाब जानना चाहता है।