ओपनिंग वीकेंड में पहले दिन ठंडा रहने के बाद रानी मुखर्जी की मर्दानी ने दूसरे और तीसरे दिन बेहद शानदार कमाई की है, जिसे दम पर ओपनिंग वीकेंड में ठीकठाक कलेक्शन कर लिया है।
हॉलीवुड फ़िल्म जुमानजी- द नेक्स्ट लेवल और रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म पति पत्नी और वो के विकट चुनौती के बावदूज मर्दानी 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी मौजूदगी दर्ज़ करवाई है।
13 दिसम्बर को रिलीज़ हुई मर्दानी ने 3.80 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो ट्रेड जानकारों की अपेक्षाओं के अनुरूप ही थी। ट्रेड विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई थी कि फ़िल्म 3-5 करोड़ के बीच पहले दिन कमा सकती है।
दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शंस में तकरीबन 90 फीसदी का उछाल आया और 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को अनुमान है कि फ़िल्म ने 7-8 करोड़ के बीच जमा किये होंगे, जिसके साथ मर्दानी 2 का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 17 करोड़ के पार पहुंच गया है। मंझले बजट की फ़िल्म मर्दानी के लिए यह सधी हुई शुरुआत मानी जा रही है।