बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और कान्हा टाइगर रिजर्व से ओडिशा के सतकोशिया टाइगर रिजर्व भेजे गए बाघों को वहां से वापस लौटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है।
यहां जंगल में एक महिला की लाश मिलने के बाद भड़के लोगों ने 12 सितंबर को सतकोशिया टाइगर रिजर्व कार्यालय को जला दिया, कई वाहनों व मोटर बोट को फूंक दिया। लोगों का आरोप है कि बाघ ने महिला को मारा है। अंगुल जिले के एसपी मित्रबंधु मोहपात्रा ने ग्रामीणों को यह कह दिया कि वे शांत हो जाएं जल्द ही बाघों को वापस कर दिया जाएगा।
लापता होने की
बताया जा रहा है कि कान्हा टाइगर रिजर्व से भेजा गया बाघ सतकोशिया टाइगर रिजर्व में दिखाई नहीं दे रहा है, ये बाघ लापता है। मप्र से गए दोनों बाघों की जान खतरे में बताई जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal