ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा सदमा, दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हुए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इससे पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का भी नाम शामिल है। डेविड वार्नर और सीन एबॉट को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि वार्नर और एबॉट तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होंगे। सीए ने एक बयान में कहा कि वार्नर और एबॉट ने चोट से उबरने के लिए टीम के बायो-सिक्योर हब के बाहर सिडनी में समय बिताया। बयान में कहा गया है, “एनएसडब्ल्यू हेल्थ द्वारा बनाए गए विशिष्ट ‘हॉटस्पॉट’ से बाहर होने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल के तहत उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं करता है।”

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है, “डेविड वार्नर भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में चोटिल हुए थे और वे अभी तक इस गंभीर चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में वे दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि सीन एबॉट ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत ए के खिलाफ दौरे के प्रैक्टिस मैच के दौरान काफ इंजरी का शिकार हुए थे। वे इससे उबर चुके हैं, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।”

इस जोड़ी ने सिडनी से मेलबर्न की यात्रा की और अपने रिहैब को जारी रखा। सीए ने यह भी पुष्टि की कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में कोई अतिरिक्त खिलाड़ी नहीं शामिल जाएंगे। भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में आठ विकेट से हार का सामना किया। दोनों टीमें अब 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक-दूसरे का सामना करेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) द्वारा पितृत्व अवकाश दिए जाने के बाद शेष तीन टेस्ट के लिए भारत विराट कोहली के बिना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com