ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा टला, जानिए अब कब होगी सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अगले साल फरवरी में होने वाला बांग्लादेश का दौरा चार महीने के लिए टल गया है। यह जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दी। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर दो टेस्ट मैच, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है के अलावा टी20 मैचों की सीरीज में भी खेलना था।

आईसीसी ने बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान के हवाले से बताया, ”भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के मुताबिक फरवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी, लेकिन अब इस सीरीज का आयोजन जून-जुलाई 2020 में होगा।”

अकरम खान ने बताया कि बांग्लादेश की टीम इसके अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी जिसका आयोजन अक्टूबर में होगा। टेस्ट और टी20 सीरीज के तारीखों का फैसला हालांकि अभी नहीं हुआ है। खान ने कहा कि टी-20 सीरीज भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले खेली जाएगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को 2022 में पाकिस्तान दौरे की उम्मीद है। लेकिन मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा था कि सुरक्षा संबंधी चिंता बनी रहेगी और वह खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेंगे।

श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 के दौरे के दौरान लाहौर में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें छह खिलाड़ी घायल हुए थे। इस हमले में 6 पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com