निसान के स्वामित्व वाली कंपनी डटसन जल्द ही अपनी redi-Go कार का ऑटोमैटिक वैरिएंट लाने जा रही है। कार को इस महीने के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। जानते हैं इस कार के बारे में-
कंपनी ने कार की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 10 हजार रुपए का अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। कार की डिलीवरी 23 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है। डटसन रेडी गो कार को रेनो क्विड वाले CMF-A (कॉमन मॉड्यूल फैमिली) प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। कार के ऑटोमैटिक वैरिएंट के लुक में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली रेडी गो केवर 1.0 लीटर वर्जन के साथ ही उपलब्ध होगी। कार में हैक्सागोनल ग्रिल, बंपर पर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, व्हील कवर, डोर हैंडल जैसे टॉप एंड फीचर्स दिए गए होंगे।
इसमें 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया होगा, जो 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी। कार में नया म्यूजिक सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें ब्लूटूथ फीचर उपलब्ध होगा। 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस इस कार में लेदर का काम होगा। ड्राइवर और पैसेंजर सीटों पर रेडि-गो सिलाई देखने को मिलेगी। कैबिन पहले की ही तरह काले रंग का होगा।
कीमत की बात करें तो अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से यह साधारण रेडी-गो से 25 से 30 हजार रुपए महंगी हो सकती है। बता दें कि साधारण रेडी गो की कीमत 2.6 लाख रुपए से शुरू होती है।