ऐसे बदला समीकरण, इंग्लैंड की हार के बाद…

आईसीसी विश्व कप में शुक्रवार (21 जून) को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। इंग्लैंड को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा।

लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। लो स्कोरिंग इस मैच के बाद प्वॉइंट टेबल में भी कुछ बदलाव हुए हैं। इंग्लैंड अभी भी तीसरे नंबर पर बना हुआ है, लेकिन श्रीलंका बांग्लादेश से ऊपर पांचवें नंबर पर आ गई है। भारत का आज मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। ऐसे में भारत अगर जीत दर्ज करता है तो तीसरे नंबर पर आ जाएगा और इंग्लैंड चौथे नंबर पर खिसक जाएगा। इंग्लैंड को अपने बचे मैच न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ खेलने हैं, ऐसे में इस हार के बाद उनकी राह कुछ मुश्किल हो सकती है।

चलिए एक नजर डालते हैं प्वॉइंट टेबल और जानते हैं किसके खाते में हैं कितने प्वॉइंट्स-

पोजिशन टीम मैच जीते हारे नतीजा नहीं प्वॉइंट्स नेट रनरेट
1 ऑस्ट्रेलिया 6 5 1 0 10 +0.849
2 न्यूजीलैंड 5 4 0 1 9 +1.591
3 इंग्लैंड 6 4 2 0 8 +1.457
4 भारत 4 3 0 1 7 +1.029
5 श्रीलंका 6 2 2 2 6 -1.119
6 बांग्लादेश 6 2 3 1 5 -0.407
7 वेस्टइंडीज 5 1 3 1 3 +0.272
8 दक्षिण अफ्रीका 6 1 4 1 3 -0.193
9 पाकिस्तान 5 1 3 1 3 -1.933
10 अफगानिस्तान 5 0 5 0 0 -2.089

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com