जब कोई किसी से प्यार करता है तो अपने साथी को केवल खुश रखने के बारे में ही सोचता है। फिर चाहें उसके लिए उसे झूठ ही क्यों न बोलना पड़े। ऐसे में लड़कियां अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड को खुश रखने के लिए या फिर यों कहें कि अपनी भावनाओं को छिपाने के लिए बहुत से झूठ बोलती हैं। आइए जानते है ऐसे 8 झूठ जो लड़कियां अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड से बोलती हैं।
1. कुछ नहीं हुआ मैं ठीक हूं
कई बार लड़कियों को मूड आॅफ होता है और वो चाहती है कि उनका ब्वॉयफ्रेंड उनसे पूछे। ब्वॉयफ्रेंड के ये पूछने पर कि क्या हुआ है तो उनका जवाब होता है कुछ नहीं मैं ठीक हूं। मन ही मन वह चाहती हैं कि उनका ब्वॉयफ्रेंड परेशानी को जानें और उसका समाधान भी करे। कई बार लड़कियां केवल अपने ब्वॉयफ्रेंड की अटेन्शन पाने के लिए ऐसा बोलती हैं ताकि वह उनसे बार-बार पूछे। जिनसे उन्हें अहसास हो कि वह उकी कितनी परवाह करता है।
2. तुम्हारी फैमिली बहुत अच्छी है
रिलेशनशिप में आते ही लड़की का पहला सवाल यही होता है कि तुम अपनी फैमिली से कब मिलवा रहे हो और अगर उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें अपनी फैमिली से मिलवा दे और फिर पूछे कि मेरी फैमिली कैसी लगी तो लड़की यही बोलती है कि तुम्हारी बहुत अच्छी है। चाहें उन्हें फैमिली अच्छी लगी हो या नहीं। वह सिर्फ ब्वॉयफ्रेंड की खुशी के लिए ऐसा करती हैं।
3. मुझे जलन नहीं होती
लड़कियां चाहें अपने ब्वॉयफ्रेंड के किसी ओर लड़की से बात करने पर मन ही मन कितना ही जलें पर उसके पूछने पर केवल यही कहेंगी कि ‘मुझे क्यों जलन होगी। मुझे कोई जलन नहीं हो रही।’ किं जब आप किसी से प्यार करते हो और उस पर अपना अधिकार समझने लगते हो तो किसी और का उसके पास जाना या ज्यादा बात करना आपको आपको बुरा लगता है और उससे जलन होती है। लेकिन लड़कियां फिर भी यही बोलती हैं कि मुझे जलन नहीं हो रही।
4. तुम्हें मुझसे अच्छी मिल जाएगी
कभी किसी बात पर आपकी गर्लफ्रेंड अगर आपसे यह कह रही है कि तुम्हें मुझसे अच्छी लड़की मिल जाएगी। जो समझ जाइए कि आपसे झूठ बोल रही है। क्योंकिं वह मन ही मन चाहती है कि आप उसकी दिल खोलकर तारीफ करें और बोलें कि उससे अच्छी कोई और हो ही नहीं सकती।
5. किसी लड़की को देखों कोई फर्क नहीं पड़ता
जब दोनों साथ में कहीं बैठे हो या कहीं जा रहे हो तो लड़का अगर किसी और लड़की देखने लगे तो लड़कियां मुंह बना लेती हैं और यह दिखाती हैं कि तुम किसी भी लड़की को देखों मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
6. मैं आपको कभी भी ‘हर्ट’ नही करुंगी
यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो यह बात अपने अक्सर कई बार सुनी होगी कि मैं तुम्हे कभी भी हर्ट नहीं करूंगी। लड़कियां कई बार गुस्से में अपने बॉयफ्रेंड को काफी कुछ कह देती हैं किंतु बाद में अहसास होने पर माफी भी मांग लेती हैं और बोलती है। लेकिन माफी मांगने का यह मतलब बिल्कुल न समझें कि वह ऐसा अब दुबारा नहीं करेंगी।
7. किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकती
अधिकतर ब्रेकअप विश्ववाास टूटने और धोखा देने की वजह से होते हैं। ऐसे में यदि आपने अपनी गर्लफ्रेंड को चीटिंग करते हुए पकड़ लिया है तो भी वह इसे नहीं मानेंगी और यही बोलेंगी कि मैं तो आपके अलावा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकती। जबकि ब्रेकअप के बाद नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ होने पर भी लड़कियां अक्सर उसे मन ही मन अपने एक्स से कंपेयर करती हैं।
8. पसंद करती हूं पर प्यार के बारे में नहीं सोच
जब आप किसी लड़की को प्रपोज करते हैं तो वह यही लाइन बोलती है कि मैं आपको पसंद करती हूं लेकिन मैंने कभी प्यार के बारे में सोचा नहीं लेकिन वह मन ही मन यही चाहती है कि आप उसे आई लव यू बोलें। क्योंकि अक्सर लड़कियां जब किसी को पसंद करने लगती हैं तो उसके सामने यही जताती हैं कि उन्होंनें कभी इसे बारे में सोचा नहीं।