एसएसपी के निर्देश पर खाजेकलां थाना पुलिस ने रविवार को नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो सदस्यों मोहम्मद आमिन व मोहम्मद आमिर खान को गिरफ्तार किया है। तलाशी में आरोपितों के पास से नकली नोट बनाने वाले स्कैनर, प्रिंटर, नौ मोबाइल, दो खाली मैगजीन, 7.65 एमएम की एक गोली व 20 से 200 रुपये के प्रिंट नकली नोट बरामद किए।

तीसरा साथी मोहम्मद जिशान, जो मास्टर माइंड है, वो फरार हो गया है। पूर्वी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवकों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने नकली नोट बनाना यूटयूब से सीखा है।
पूर्वी एसपी जीतेंद्र कुमार ने खाजेकलां थाना में बताए कि गुप्त सूचना के आधार पर दुरूखी गली चोआ लाल लेन में पुलिस द्वारा रविवार की सुबह सैयद हसन के पुत्र मोहम्मद आमिन उर्फ इरफान को गिरफ्तार किया।
मोहम्मद आमिन की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे सहयोगी मोहम्मद आमिर खान नबाव बहादुर रोड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आमिन के पास से पुलिस ने 200 रुपये के चार, 100 रुपये के 63, 50 रुपये के 10 तथा 20 रुपये के पेपर पर प्रिंट प्रति जब्त किया।
यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापना
पकड़े अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था। इसमें नकली नोट छापने का तरीका बताया गया था। इसके बाद शातिर दिमाग इस काम में लग गया। असली नोट को कलर प्रिंटर में डालकर नकली नोट छापा जा रहा था। कई महीनों से आरोपित इस काम में लगे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal