योगी ने एक जनसभा में कहा कि रवि किशन भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे. विपक्षियों की जमानत जप्त हो जाएगी. मुझे लगता है, कि तब आपके पास वक्त होगा कि आप प्रत्याशी के साथ सेल्फी ले सकें. उनके भाषण और गाने भी सुन पाएंगे. विकास के लिए तो मैं तैयार हूं. मैं पूरा काम करूंगा. आपको कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रधान संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह उतने गांव का नाम नहीं बता सकते जितना मैं जानता हूं. एक-एक गांव का नाम गिना सकता हूं. मुझे पता है कि कहां की कौन सी समस्या है. समाज के अलग-अलग तबके के लोगों को संसद में अवसर मिलना चाहिए. कलाकार-साहित्यकार समाज के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों का सम्मान होना चाहिए. इस दृष्टि से हम अच्छे भोजपुरी कलाकार को आपके सामने लेकर के आए हैं. कम से कम जब आप तनाव में आए, तो ये कलाकार आपका मनोरंजन तो कर सके. विकास तो हम करा ही रहे हैं. विकास के अलावा कुछ और भी तो चाहिए. इस दृष्टि से भोजपुरी का एक अच्छा कलाकार आपके बीच में आया है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal