ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन 12 साल की हो गई हैं। मां-पापा ऐश्वर्या और अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अपनी लाडली को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं साथ ही दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है। आराध्या की कुछ अनदेखी फोटोज भी सामने आई हैं। देखिए अभिषेक और ऐश्वर्या का ये पोस्ट।
बी-टाउन की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक आराध्या बच्चन को भले ही उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन और पापा अभिषेक बच्चन लाइमलाइट से दूर रखते हैं, लेकिन फिर भी उनकी लाडली किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में, कपल ने अपनी बेटी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया।
16 नवंबर 2023 को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन आराध्या बच्चन 12 साल की हो गई हैं। आराध्या के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
अभिषेक बच्चन ने आराध्या की अनदेखी फोटो की शेयर
‘घूमर’ एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की है। तस्वीर में नन्ही आराध्या अपने डैडी की गोद में बैठीं उन्हें मासूमियत से निहारते हुए नजर आ रही हैं। व्हाइट कलर की फ्रॉक में आराध्या बेहद क्यूट लग रही हैं।
बेटी के साथ क्यूट फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, “मेरी लिटिल प्रिंसेस को जन्मदिन की मुबारकबाद। मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।”
ऐश्वर्या राय ने बेटी के लिए लिखा प्यारा मैसेज
पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी को बर्थडे विश करते हुए एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो में ऐश्वर्या अपनी लाडली आराध्या के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं। पिंक कलर की फ्रॉक में आराध्या की मुस्कुराहट फैंस का दिल चुराने के लिए काफी है। तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने बेटी के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा है।
कैप्शन में ऐश्वर्या ने कहा, “मैं आपको असीम रूप से, बिना शर्त, हर चीज से ऊपर प्यार करती हूं मेरी डार्लिंग एंजल आराध्या। आप मेरी जिंदगी का पूर्ण प्यार हैं। मैं आपके लिए सांस लेती हूं…मेरी आत्मा। आपके 12वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। गॉड ब्लेस यू। ऐसे रहने के लिए थैंक्यू। मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। आप सबसे बेस्ट हैं।”
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
