बतौर कवि शहर-शहर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कवियों ने बुधवार को दैनिक जागरण के मरंगा स्थित कार्यालय में आकर हास्य का जीवन में कितना महत्व है इसके संबंध में जानकारी दी। एहसान कुरैशी ने बताया की उन्होंने मध्यप्रदेश के शिवानी नगर नाम के छोटे से गांव से अपनी यात्रा प्रारंभ की। यह वही गांव है जहां मध्यप्रदेश सरकार ने मोगली लैड नाम के एक पार्क का निर्माण किया है। इसी शहर में उन्होंने 1985 में पहला कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। पहले शो के लिए उनको 51 रुपये मेहताना मिला था। उसके बाद से 20 साल भटकाव के थे। फिर द इंडियन ग्रेट लॉफ्टर शॉ में राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, भगवत मान आदि के साथ मौका मिला। उसके बाद ही उनकी कॉमेडियन के रूप में पहचान मिली।