रुईया ब्रदर्स की कंपनी एस्सार शिपिंग ने 74,005 टन (डेड टन या डीडब्ल्यूटी) का पानामैक्स जहाज खरीदा और इसे अपने बेड़े में शामिल किया है। कंपनी ने मंगलवार को यहां एक बयान में कहा, “नए जहाज को जोड़ने के बाद एस्सार शिपिंग के बेड़े में कुल 14 जहाज हो गए हैं, जिसमें वीएलसीसी (बहुत बडे जहाज) जहाज कैपेसीज, मिनी-कैप्स, पानामैक्स, सुपरामैक्स के साथ छोटे जहाज शामिल हैं।”

कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही एस्सार शिपिंग की कुल डीडब्ल्यूटी क्षमता 1 लाख टन हो गई है और कंपनी के जहाजों की औसत उम्र 13.5 साल घटकर 12 साल हो गई है। साल 2000 में बने पानामैक्स भारी मालवाहक जहाज को ‘एम वी महावीर’ नाम दिया गया है। यह एस्सार के पारादीप स्थित पैलेट संयंत्र से हजीरा स्थित स्टील संयंत्र तक कोयला और चूना पत्थर की ढुलाई करेगी। कंपनी ने कहा, “पिछले महीने एस्सार शिपिंग ने अपने बेड़े से एमवी चांदी प्रसार को सेवा से हटा दिया, क्योंकि जहाज की उम्र 28 साल से ज्यादा हो चुकी थी।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal