हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. घुटने की सर्जरी के कारण रमनदीप सिंह एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं.
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहे 18वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की कमान दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश संभाल रहे हैं और चिंग्लेसाना सिंह उपकप्तान होंगे.
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में मौजूदा विजेता के रूप में कदम रखेगी. 2014 एशियाई खेलों में टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी.
टीम के कप्तान श्रीजेश को चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरस्कार से नवाजा गया था. एशियाई खेलों के लिए तैयार टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मेल है. हालांकि, सर्जरी के कारण रमनदीप को टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन रुपिंदर सिंह और आकाशदीप सिंह टीम में हैं.’
भारतीय टीम –
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, वीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंग्लेसाना सिंह, सिमरनजीत सिंह, सरदार सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फॉरवर्ड : एसवी सुनील, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal