एशिया कप-2025 खत्म होने से पहले टीम इंडिया को मिल जाएगा नया स्पांसर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि टीम इंडिया को नया जर्सी स्पांसर अगले दो-तीन सप्ताह में मिल जाएगा। टीम इंडिया के स्पांसर के लिए भारतीय बोर्ड ने आवेदन मांगे थे जिनको जमा करने की अंतिम तारिख 16 सितंबर है।

इस समय यूएई में खेले जा रहे एशिया कप-2025 में टीम इंडिया बिना टाइटल स्पांसर के उतरी है। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेले जाना है। इसमें टीम इंडिया की जर्सी पर किसी भी कंपनी का नाम नहीं है। ड्रीम-11 पहले टीम इंडिया की जर्सी स्पांसर थी, लेकिन हाल ही में प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल में हुए बदलाव के बाद उसका कार्यकाल समय से पहले ही खत्म करना पड़ा।

आए कई सारे आवेदन
इसके बाद बीसीसीआई ने नए टेंडर जारी किए जिनमें उन कंपनियों को बैन किया गया है जो रियल मनी गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टोकरैंसी और शराब पदार्थ के व्यापार में शामिल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राजीव शुक्ला ने कहा, “टेंडर प्रकिया शुरू कर दी गई है और सारे आवेदन आए हैं। एक बार जब सभी कुछ तय हो जाएगा उसके बाद हम आपको बता देंगे। मुझे लगता है कि इसमें 15-20 दिन का समय लगेगा।”

राजीव शुक्ला से जब पूछा गया कि क्या कोई प्रबल दावेदार है जो रेस में आगे चल रहा हो? इस पर राजीव ने कहा, “नहीं, कोई नाम नहीं है। कई सारे दावेदार हैं। एक बार जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी तो हम आपको बता देंगे।”

क्यों बढ़ी आईपीएल टिकटों की दरें
शुक्ला से हाल ही में जीएसटी बढ़ने के कारण आईपीएल टिकट महंगे होने की संभावना पर सवाल किया गया। टिकटों को 40 परसेंट के स्लैब में रखा गया है। इसी कारण 500 का टिकट अब 700 का हो जाएगा। वहीं 2000 का टिकट 2800 को हो जाएगा।

शुक्ला ने इस पर कहा, “मैंने देखा का मैच देखने कई आम आदमी आते हैं। इसका निश्चित तौर पर असर पड़ेगा। लेकिन मुझे उम्मीद है कि कई लोग आईपीएल देखने अभी भी आएंगे। बीसीसीआई इनकम टैक्स देता है जैसे कोई कॉरपोरेट कंपनी। बीसीसीआई जीएसटी भी देती है। हमें कोई छूट नहीं मिलती।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com