आज हम आपको बताने जा रहे हैं पैसेंजर और VIP लोग एयरहोस्टेस से कैसा व्यवहार करते हैं. इस चकाचौंध भरी दुनिया में लड़कियों के लिए हजारों नौकरियां हैं. एयरहोस्टेस बनना बहुत सी लड़कियों का सपना होता है. इनकी लाइफ काफी ग्लैमरस भरी हुई होती है और हाई प्रोफाइल सैलरी वाली मानी जाती है. लेकिन सबसे ज्यादा ख़राब और भद्दे अनुभवों का सामना इन्ही को ही करना पड़ता है. एयर लाइंस इंडस्ट्री ने हाल में ही एक सर्वे के आधार उनके कामकाजों और उनके लाइफ से जुड़े हुए कुछ पहलू सामने निकल कर आये है. एयर होस्टेस ने बताया कि काफी लंबे और ज्यादा समय लेने वाले फ्लाइट में पैसेंजर ज्यादा शराब पी लेते है तो प्लेन को अपना घर जैसा समझने लगता है.
जैसे लोग शराब पीकर अपने घरों में सोते है वैसे ही वह फ्लाइट को भी अपना घर समझ कर बिना कपड़ो के ही सो जाते है. जो की इंटरनेशनल फ्लाइट में मान्य नहीं है लेकिन फिर भी पैसेंजर ऐसा करते है. सर्वे में एक एयरहोस्टेस ने बताया कि एक महिला पैंसेजर भागती हुई उसके पास आई. वह एक बच्चे की तरह गोद मे चढ़ गई. एयरहोस्टेस ने पहले सोचा कि वह बाथरूम जा रही है लेकिन ऐसा नहीं था. गोद में वह एक छोटे बच्चे तरह अंगूठा चूसने लगी.
उस महिला पैसेंजर ने बताया कि वह अपनी घबराहट की दवाई खाना भूल गई. एक बार एक पागल पैसेंजर ने एयर होस्टेस के द्वारा प्रयोग किये जाने वाले इण्टरकॉम फ़ोन पर टॉयलेट कर दिया जिससे फ्लाइट पर काफी गंदगी और बदबू फ़ैल गई. एक पैसेंजर ने तो तो गैलरी काउंटर से एयर होस्टेस का खाया हुआ सैंडविच ही चुरा लिया जो की उसने एयरपोर्ट से ख़रीदा था.