एयर इंडिया में 170 पदों पर भर्तियां

एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल) ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। कुल 170 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद विभिन्न रीजन में पांच वर्ष के अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे, जिसे कार्यप्रदर्शन के अनुसार बढ़ाया जा सकता है।

असिस्टेंट सुपरवाइजर, कुल पद : 170

योग्यता : ग्रेजुएट/कम्प्यूटर डिप्लोमा/बीसीए/बीएससी आईटी/एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियरिंग (एएमई) में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। वेतनमान : 19,570 रुपये।

आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी के लिए 1000 रुपये। एससी/ एसटी आवेदकों के लिए 500 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुल 27 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुल 27 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पद अलग-अलग विभागों और महाविद्यालयों में भरे जाएंगे।

योग्यता : पदों के अनुसार ग्रेजुएट/ बीई/बीटेक/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो।

वेतनमान : पदों के अनुसार।

आयु सीमा : अधिकतम 40 से 50 वर्ष तक।

आवेदन शुल्क: 105 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 अक्तूबर 2019

राइट्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के 21 पद

राइट्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के कुल 31 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पद शामिल हैं।

योग्यता : सिविल/मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ईसीई में बीई/बीटेक डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

स्टाइपेंड : पदों के अनुसार।

आयु सीमा : नियमानुसार।

आवेदन शुल्क : देय नहीं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 अक्तूबर 2019

 
ध्यान दें :इस कॉलम के तहत प्रकाशित सूचनाएं विभिन्न स्रोतों से जुटाई जाती हैं। आवेदन करने और शुल्क जमा करने से पहले इसकी पड़ताल कर लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com