इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है। आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन बिलिंग्स को CSK ने खरीदा। पिछले साल बिलिंग्स दिल्ली डेयरडेविल्स के सदस्य थे, जहां उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था।
बहरहाल, बिलिंग्स सीएसके के साथ नई शुरुआत करने को तैयार हैं। उन्हें उम्मीद है कि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी से उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की बारीकियां सीखने को मिलेगी। इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं इतनी शानदार टीम में खेलने और इसके अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
उन्होंने कहा, ‘मैं धोनी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, जिन्हें मैं एक खिलाड़ी के रूप में काफी सम्मान करता हूं क्योंकि हम दोनों एक ही भूमिका (विकेट कीपर-बल्लेबाज) निभाते हैं। इसलिए मैं उनसे सीखने का इंतजार कर रहा हूं।’
सैम बिलिंग्स ने ध्यान दिलाया कि व्यक्तिगत तौर पर प्रदर्शन करने का दबाव होता है। 26 वर्षीय बिलिंग्स ने कहा, ‘जब भी आप किसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं तो दबाव होता है। आईपीएल में शानदार फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी उत्सुक हूं और विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ व खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल करना भी रोचक होगा। मैं अपनी प्रतिभा दर्शाने की कोशिश करूंगा कि मौका मिलने पर क्या कर सकता हूं।’
बकौल बिलिंग्स, ‘हम इसलिए खेलते हैं ताकि इस तरह के सर्वश्रेष्ठ ग्रुप्स का हिस्सा बने और विश्व स्तर के टूर्नामेंट में शिरकत करें। मुझे आईपीएल का हिस्सा बनकर काफी खुशी है और उम्मीद है कि अपने प्रदर्शन से क्रिकेट एक्सपर्ट्स को इम्प्रेस कर सकूं।’