नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स की भारत से आस्ट्रेलिया तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से तीन करोड़ रुपये कीमत की एम्फैटेमिन और अन्य ड्रग्स जब्त की हैं।
एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी की टीम एक कूरियर कंपनी में पहुंची और एक मेज पर रखे एक पार्सल को देखा।
ट्रामाडोल की 6.545 किलोग्राम गोलियां भी जब्त की
उन्होंने बताया कि मेज की जांच करते समय विशेष रूप से बनाए गए दराज के अंदर ड्रग के पैकेट पाए गए। इन पैकेट में सफेद पाउडर था, जिसका वजन 9.877 किलोग्राम था और यह एम्फैटेमिन था। हमने जोलपिडेम टार्टेरेट की 2.548 किलोग्राम गोलियां और ट्रामाडोल की 6.545 किलोग्राम गोलियां भी जब्त की हैं। इस सब की कीमत तीन करोड़ रुपये है।
विदेश में भेजने की तैयारी थी
जांच के दौरान बुधवार को वी सिंह नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई और उससे पूछताछ के आधार पर मुंबई से उसके सहयोगियों जी मिश्रा और पी शर्मा को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि अवैध ड्रग्स की एक बड़ी खेप उनके परिसरों से जब्त की गई। अधिकारी ने बताया कि इन्हें विदेश में भेजने की तैयारी थी। उन्होंने कहा कि हमने जोलपिडेम टार्टेरेट की 9,800 गोलियां और ट्रामाडोल की 18,700 गोलियां जब्त की हैं।
अधिकारी ने बताया कि गिरोह पिछले दो-तीन साल से यह कर रहा था। वहीं, डीआरआइ ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला को 13 करोड़ रुपये मूल्य की 1.273 किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। महिला इथियोपिया से उड़ान भरकर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं थी।