महाराष्ट्र की सियासत में जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे सबसे अहम भूमिका शरद पवार की मानी जा रही है. ये शरद पवार का ही पावर प्ले है जिसके कारण सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी राज्य की सत्ता से महरूम है और उनकी पार्टी एनसीपी तीसरे नम्बर पर होने के बावजूद सत्ता हासिल करती दिख रही है.
शरद पवार ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान जब बारिश में भी भीगते हुए भाषण दिया तब किसी को भी नही लगा था कि उनकी ये तस्वीरें खात्मे के कगार पर पहुंच चुकी उनकी पार्टी एनसीपी में एक नई जान फूंक देंगी. नतीजे आने पर पवार की पार्टी तीसरे नंबर पर आयी और उसे कांग्रेस से भी ज्यादा सीटें मिलीं. अब पवार की रणनीति की वजह से ही तीसरे नंबर पर होने के बावजूद एनसीपी महाराष्ट्र में शिव सेना और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाने जा रही है.
एक तरफ पवार विपक्ष में बैठने की बात कर रहे थे तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी की तरफ से शिव सेना को संकेत दिए जा रहे थे कि अगर वो चाहे तो एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई जा सकती है. नतीजे आने के चंद घंटे बाद ही एनसीपी प्रवक्ता नवाब मल्लिक ने एबीपी न्यूज़ संवाददाता से ये बात कही थी.