नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें। इस भर्ती के माध्यम से नॉन टीचिंग के 1377 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
एप्लीकेशन फॉर्म एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए फीमेल स्टाफ नर्स पदों पर आवेदन के साथ 1500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अन्य सभी पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1377 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से महिला स्टाफ नर्स के 121 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी के 05 पद, ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी के 12 पद, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी के 04 पद, लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी के 01 पद, स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी के 23 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप C के 02 पद, केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप C के 78 पद,जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) के 21 पद, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) के 360 पदों, इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप C के 128 पदों, लैब अटेंडेंट, ग्रुप C जे 161 पदों, मेस हेल्पर, ग्रुप C के 442 पदों और मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप C के 19 पदों पर भर्ती की जाएगी।