एनवीएस की ओर से जारी सूचना के अनुसार जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को हिंदी और इंग्लिश में पीजी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा लीगल असिस्टेंट के पद पर भर्ती करने वाले कैंडिडेट्स को लॉ में डिग्री होनी चाहिए। लीगल असिस्टेंट के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए।
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एनवीएस की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर, लैब अटेंडेंट, मेस हेल्पर, मल्टीटास्किंग स्टाफ सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
-फीमेल स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स होना चाहिए। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। ऑडिट असिस्टेंट के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए।
– जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को हिंदी और इंग्लिश में पीजी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, लीगल असिस्टेंट के पद पर भर्ती करने वाले कैंडिडेट्स को लॉ में डिग्री होनी चाहिए। लीगल असिस्टेंट के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। इन पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
नवोदय विद्यालय समिति नॉन-टीचिंग भर्ती नोटिफिकेशन को ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en पर जाएं। अबहोमपेज पर, अधिसूचना/रिक्तियां सेक्शन पर जाएं। उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “एनवीएस में Non-Teaching posts of HQ/RO and JNV Cadre in NVS सीधी भर्ती के लिए लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी, दिए गए विवरण देखें। पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए उसका प्रिंटआउट प्राप्त करें।