एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखा बिहार का जलवा, तीन नेशनल रिकॉर्ड बना रचा इतिहास

जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार का जलवा दिखा। चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल आठ पदक जीतने के साथ तीन नेशनल रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया।

सात से 11 दिसंबर तक कलिंगा स्टेडियम में आयोजित अंडर-20 39वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित कुल आठ पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस बार की प्रतियोगिता का रिजल्ट बिहार के लिए बहुत खास है। क्योंकि हमारे तीन खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में स्वर्ण पदक जीतते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

बता दें कि एक खिलाड़ी ने रजत पदक जीतकर भी पिछला नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है। ट्राईथलॉन के ग्रुप A में रोहित राज ने अंडर 14 श्रेणी में 2434 पॉइंट्स के साथ स्वर्ण पदक जीतते हुए नया नेशनल रिकार्ड बनाया। ट्राईथलॉन के ही ग्रुप C में अंडर 14 श्रेणी में इमरान आलम ने 2,275 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीत कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

दिव्यांश कुमार ने 60 मीटर दौड़ में 6.99 सेकेंड में दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीतते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। अंडर 16 के शॉट पुट में 16.44 मीटर गोला फेंक कर रजत पदक जीता है और पिछला नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है। हेप्टाथल़ॉन में 5063 पॉइंट्स लेकर निशी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता है। अंडर 18 के 400 मीटर दौड़ में पीयूष राज ने 48.12 सेकंड में दूरी तय कर रजत पदक जीत लिया। अंडर 18 बालिका में अलका सिंह ने 15.71 मीटर गोला फेंक कर शॉट पुट में कांस्य पदक जीता है।

आगे श्री शंकरण ने बताया कि भले ही 4×400 मीटर रिले रेस में बिहार ने कांस्य पदक जीता है। जो कि बिहार के खिलाड़ियों के लिए बहुत उत्साहवर्धक है। क्योंकि बिहार को पहली बार इस प्रतिस्पर्धा में पदक प्राप्त हुआ है। यह बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है और अब तक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा आदि राज्यों का ही वर्चस्व रहता था। लेकिन हुजैफा कैसर, राहुल कुमार, कार्तिक कुमार और सेतु मिश्रा की रिले रेस टीम ने इस मिथक को तोड़कर राज्य का नाम रोशन किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com