एजेंसी/ जी हाँ आपकी फेवरेट चुलबुली और हॉट एक्ट्रेस सोनाक्षी का आज बर्थडे है तो आइये इस मौके पर हम आपको बताते है इनके जीवन की कुछ खास बातें, असल में अधिकतर लोगो के मन में यही रहता है कि एक्टर के बच्चे है तो बनेंगे ही एक्टर यदि आपकी सोच भी यही है तो आप गलत हो क्योकि बिना मेहनत मंजिल नहीं मिलती सोनाक्षी ने भी अपनी मेहनत से सफलता हासिल की हैा
02 जून 1987 को जन्म पटना, बिहार में सोनाक्षी सिन्हा का जन्म हुआ इनके पिताजी का नाम शत्रुघ्न सिन्हा हैा मां का नाम पूनम सिन्हा हैा सोनाक्षी के दो जुड़वाँ भाई भी हैा हम आपको बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा की स्कूली पढ़ाई आर्य विद्या मंदिर, मुंबई से हुई थी। इसके बाद उन्होंने श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विद्यापीठ, मुंबई से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की हैा
यदि हम इनके करियर पर नजर डाले तो पता चलता है कि सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरूआत कास्ट्यूम डिजाइनर के रूप में की थी उसके बाद फिर लक्मे फैशन वीक 2009, लक्मे फैशन वीक 2008 में रैंप पर भी चली।
साथ ही हम आपको बता दे कि इन्होने अपने अभिनय की भी काफी धमाकेदार शुरुआत की थी पहली ही फिल्म में इन्होने अपने अभिनय का लोहा बनवा लिया। सोनाक्षी ने सलमान के साथ फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया। सोनाक्षी को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला तथा इसके बाद इन्होने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया। साथ ही जानकारी दे दे कि सोनाक्षी जल्द ही फिल्म अकिरा में अपनी अदाकरी का जलवा बिखेरते नजर आएगी।