बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल, आज 24 जनवरी के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में होगी. इस शादी में दोनों के परिवार समेत करीबी दोस्तों को बुलाया गया है. वरुण और नताशा एक दूसरे बचपन से जानते हैं. नताशा, वरुण संग पढ़ा करती थीं. दोनों पढ़ाई खत्म होने बाद दोबारा मिले थे और फिर दोनों को प्यार हो गया. कई सालों तक इस रिश्ते को छुपाने के वरुण ने कुबूल किया था कि वह और नताशा रिश्ते में हैं. अब दोनों शादी कर रहे हैं.

अब इस समय सोशल मीडिया पर वरुण धवन की शादी में बैंड बजाने वालों का एक वीडियो वायरल है. उस वीडियो में कुछ लोग कांच का एक बोर्ड उठाकर लेकर जा रहे हैं. वैसे तो उस बोर्ड में कुछ खास नहीं है, लेकिन उस पर जो लाइन लिखी हैं, वो सभी का ध्यान खींच रही हैं. कहा जा रहा है कि ये मजेदार सा मैसेज वरुण धवन की तरफ से बारातियों को दिया गया है.
उस बोर्ड पर लिखा है- Awkward but enthusiastic dancing. हिंदी में अनुवाद करें तो ‘अजीब लेकिन जोश से भरपूर वाली डांसिंग. अब कहा जा रहा है कि ये मैसेज वरुण से लेकर शादी में आ रहे हर बाराती पर लागू होने वाला है.
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर जबरदस्त खुमार है. दोनों कुछ ही देर में सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. उनके वेडिंग वेन्यू में मेहमानों का आना शुरू हो चुका है. कुछ ही समय पहले पंडितजी भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. शनिवार को प्री-वेडिंग फंक्शंस की वजह से आज के फंक्शन में देरी हो गई है. आज 2:30 बजे वरुण और नताशा के फेरे होने थे, लेकिन अब खबर है कि अब इसमें थोड़ी देर हो सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal