एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए; शरद पवार और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण की मुलाकात

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिली। जीत के बाद महायुति में सीएम पद को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को रविवार रात शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया। इस आशय का प्रस्ताव उपनगरीय होटल में आयोजित बैठक में सभी 57 विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

तीन और प्रस्ताव पारित
तीन और प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिनमें पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिए शिंदे की प्रशंसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद और महाराष्ट्र के लोगों को महायुति गठबंधन में अपना विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देना शामिल है। बता दें कि चुनाव में शिवसेना, भाजपा और एनसीपी की महायुति ने राज्य विधानसभा चुनावों में 288 में से 233 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की, जबकि विपक्षी एमवीए को 46 सीटों पर संतोष करना पड़ा।

शिवसेना नेताओं की बैठक बाद सामने आई प्रतिक्रिया
सीएम एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में शिवसेना नेताओं की बैठक के बाद पार्टी नेता उदय सामंत ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से पार्टी का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि हमने एकनाथ शिंदे को कैबिनेट और शपथ ग्रहण प्रक्रिया पर निर्णय लेने का पूरा अधिकार दिया है।

संजय शिरसाट की प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले में औरंगाबाद पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि संभावना है कि महायुति नेता कल दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर पार्टी कार्यकर्ता चाहता है कि उनका पार्टी नेता सीएम बने लेकिन अंतिम फैसला एकांत शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को करना है।

शरद पवार और पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण की मुलाकात
एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की हार के एक दिन बाद रविवार को महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड शहर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात की। चव्हाण ने बताया कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसमें उन्होंने पवार के साथ चुनाव परिणामों पर चर्चा की। चव्हाण को कराड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार अतुल भोसले ने हराया था। उन्होंने कहा कल (महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री) वाईबी चव्हाण की पुण्यतिथि है, हम सभी उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे।

चव्हाण ने चुनाव परिणाम पर डाला प्रकाश
चव्हाण ने चुनाव परिणामों पर बात करते हुए कहा कि विपक्ष के पास विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पर्याप्त संख्या नहीं है, इसलिए अब हमें लोगों के मुद्दों को विधानसभा के बाहर ही उठाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। चव्हाण ने यह भी कहा कि वह जमीनी स्तर पर काम करना जारी रखेंगे और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी को तैयार करेंगे।

बता दें कि पवार और चव्हाण के साथ इस बैठक में एनसीपी (सपा) नेता बालासाहेब पाटिल भी मौजूद थे, जो कराड उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से हार गए थे। महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन) को महायुति ने 46 सीटों पर सीमित कर दिया, जबकि महायुति ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटों पर जीत दर्ज की।

जीत के बाद बोले फडणवीस, कहा- महायुति की जीत महाराष्ट्र को प्रेरित करती रहेगी
महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महायुति की जीत हमारे महाराष्ट्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में प्रेरित करेगी। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 (भाजपा-132, शिवसेना-57, राकांपा-41) सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की।

लोगों को लिखे पत्र- फडणवीस
महाराष्ट्र के लोगों को लिखे एक खुले पत्र में फडणवीस ने कहा कि महायुति की इस जीत ने केवल आपके समर्थन से नई दिशा दी है। यह सफलता हमारे महाराष्ट्र को माननीय मोदीजी के नेतृत्व में एक प्रगतिशील और समावेशी भविष्य के साथ विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित करेगी। इसके साथ ही फडणवीस ने गठबंधन में लोगों के विश्वास के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति की शानदार जीत केवल भाजपा-महायुति की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के हर नागरिक के भरोसे की जीत है। महाराष्ट्र की जनता ने जो भरोसा और प्यार दिखाया है। उसके लिए मैं उन्हें नमन करता हूं।

फडणवीस ने बताया जीत का कारण
फडणवीस ने कहा कि कड़ी मेहनत, एकता, मेरी प्यारी बहनों का आशीर्वाद और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में महाराष्ट्र की पूरी जनता का भरोसा ही इस जीत का असली कारण है। उन्होंने कहा कि मैं महायुति के सभी घटक दलों के नेताओं, पदाधिकारियों, मित्रों और हर समर्पित कार्यकर्ता का हमेशा ऋणी रहूंगा, जिन्होंने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए अथक प्रयास किए।

महाराष्ट्र जानता है कि एनसीपी का संस्थापक कौन- शरद पवार
महाराष्ट्र चुनाव में अजित पवार की एनसीपी बनाम शरद पवार की एनसीपी में अजित गुट का पलड़ा भारी रहा। जिसके आधार पर अजित पवार गुट द्वारा असली एनसीपी को अपना बताए जाने पर एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि हमसे ज्यादा लोगों ने उन्हें वोट दिया है, लेकिन महाराष्ट्र जानता है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का संस्थापक कौन है।

इसके साथ ही एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ को लेकर कहा कि निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिस तरह के बयान दिए हैं उससे ध्रुवीकरण को बढ़ावा मिला है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com