यह एक अजब संयोग ही है जब आज भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के पास मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में एक जीत के साथ एक ही मैदान पर इतिहास रचने का मौका होगा.
दरअसल, विराट की कप्तानी वाली पुरुष टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है. ऐसे में अगर वह आज का मुकाबला जीत जाती है, तो ऐसा पहला मौका होगा जब यह टीम अफ्रीकी धरती पर एक ही दौरे पर लगातार दो सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी.
इससे पहले यह कामनामा किसी भी भारतीय टीम ने नहीं किया है. गौरतलब है कि इससे पहले हुई छह मैचों की वनडे सीरीज में विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को 5-1 से शिकस्त देकर 26 साल बाद इस धरती पर इतिहास रचा था.
वहीं हरमनप्रीत कौर की टीम मेजबान के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के बाद आज सेंचुरियन में जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहेगी. हरमनप्रीत की सेना भी साउथ अफ्रीका के दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली टीम भी बन जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी और अब उनके पास टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal