बिहार के बक्सर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है कि अपराध की घटनाएं पिछले कुछ समय से बढ़ गई है. ताजा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव का है जहां अपराधियों ने एक कंडक्टर को गोली मार दी. बाइक सवार अपराधियों रामचंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.
इस घटना में कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि एक अन्य व्यक्ति भी मामूली रूप से घायल हो गया. परिजनों के अनुसार फिलहाल इस घटना की कोई वजह दिखाई नहीं पड़ रही है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि इस गांव में किसी पर गोली चलाने की यह दूसरी घटना है.
रविवार शाम को आपसी रंजिश के कारण इसी गांव में अजीत नाम के युवक को गोली मार दी गई थी जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि उसी गांव से गोलीबारी की दूसरी खबर ने पुलिस के होश उड़ा दिए. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
पुलिस पेट्रोलिंग के सिलसिले में हाल ही में मुख्यालय से प्राप्त एक पत्र को लेकर बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि सुपर पेट्रोलिंग के जरिए पुलिस इलाकों में गश्त लगाएगी और बदमाशों पर नजर रखेगी. देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal