1. सोनूं, “मां आज हमारे पड़ोसी ने मुझसे बातें की.”
मां, “मैंने कहा था न कि अच्छे बच्चों से सभी बातें करते हैं. वैसे क्या कहा उन्होंने?”
सोनू, “उन्होंने कहा कि फिर हमारे लॉन में आए तो मैं तुम्हारी टांगे तोड़ दूंगा.”

2. एक राजस्थानी आदमी ने चाइनीज औरत से शादी की.
उनका जुड़वां बच्चा हुआ. उन्होंने उनका नाम रखा :
जो-होयो
सो-होयो
अगले साल उनका एक और बच्चा हुआ…
उन्होंने उसका नाम रखा..
यो-कि-होयो.
3. वो मुड़ मुड़ के देख रहे थे हमें,
हम मुड़ मुड़ के देख रहे थे उन्हें,
वो हमें, हम उन्हें,
हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि Exam में …
न उन्हें कुछ आता था, न हमें !!!
4. इक बस में ताई संतरा छील रही थी.
और छिलका बस में डाल रही थी!
कंडकटर बोला : ताई छिलका बस में न फेको गंदगी होती है.
ताई बोली : के बात करे तू…
तू छिलका अंदर न फेकन दे,…और मोदी बाहर न फेकन दे.
तुम दोनो की मऱजी कया है , संतरा खान देयो के नही.
5. एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे.
बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ. दामाद करने वाला था.
जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया तो…
बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि,
“बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे…
पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी. उसका ध्यान रखना.
ऑपरेशन सफल रहा.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
