एक बड़े गाँव के नेताजी की दोस्ती एक फिल्म अभिनेत्री से हो गई.
कुछ महीनों के बाद नेताजी को लगने लगा कि उन्हें अभिनेत्री से प्यार हो गया है.
उन्होंने मन ही मन तय किया कि वे उससे शादी करेंगे.

पर चूंकि लड़की फिल्मों में काम करती थी और उसका मिलना-जुलना काफी लोगों से था,
अतः नेताजी ने सोचा कि शादी का प्रस्ताव रखने के पहले उसके चरित्र, परिवार आदि के बारे में जानकारी ले लेना बेहतर होगा.
उन्होंने अपने सेक्रेटरी से लड़की के पीछे एक प्राइवेट जासूस लगाने को कहा,
साथ ही हिदायत दी कि जासूस को यह पता नहीं चलना चाहिए कि वह यह काम मेरे लिए कर रहा है.
लगभग दो महीनों की छानबीन के बाद जासूस की रिपोर्ट सेक्रेटरी के माध्यम से नेताजी को मिली, जो कुछ इस तरह से थी:
लड़की का चरित्र एकदम बेदाग़ है. आजतक उसका किसी के साथ कोई अफेयर नहीं रहा है.
लड़की का परिवार, उसके रिश्तेदार और दोस्त सभी बड़े ही भले एवं संभ्रात लोग हैं,
परन्तु हाँ ऐसी जानकारी मिली है कि पिछले कुछ महीनों से यह लड़की अक्सर
एक निहायत ही चरित्रहीन एवं घटिया किस्म के नेता के साथ देखी जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal